Short film ki script or one liner kese likhe

One liner                                           writer by -bhagwat singh naruka (kartik singh rajput)     हाईवोल्टेज ड्रामा
ये कहानी है गाँव के तीन दोस्तो की जो अभी तक कुँवारे है । हर बार कोई ना कोई रिश्ता आता है ओर ओर वो जुड़ने से पहले टूट जाता है । फिर एक दिन उन तीनो के दूसरे गाँव किसी की शादी में जाना होता है ओर वहाँ पर उनकी मुलाकात अचानक होती है । इन तीनो में से एक बुल्ली नाम का लड़का उस लड़की पर फिदा हो जाता है । उसे पाने के लिए वो ओर उसके दोस्त नये नये तरीके अपनाते है लेकिन हर बार उल्टा हो जाता था ,आखिर जैसे तैसे लड़की अपने बाप को बुल्ली से शादी के बारे में बताती है ओर उसे अपने घर भूलती है । इस खुशी को बुल्ली अपने घर वालो को आ के बता ता है लेकिन उसके बाप को बुल्ली की बात पर यकीन कम हँसी ज्यादा आती है । की बुल्ली का रिश्ता खुद बुल्ली तय केसे कर आया ,जिस लड़के को हज़ारो लडकिया फेल कर चुकी उसे ही किस लड़की ने पसंद कर लिया ।  अगले दिन जब लड़की के घर माँ बाप के साथ साथ बुल्ली को जाना था  गोद भराई के लिए उससे रात को बुल्ली की आँखों की रोशनी चली जाती है । इस बात का पता उसे सुबह लगता है जब वो सो कर खड़ा होता है ओर उसके दोनो दोस्तो को भी लेकिन इस बात का पता ओर अन्य किसी को नही लगता है । ना लड़की को ना माँ बाप को ना रिश्तेदारो को ओर फिर शुरू होता है हाईवोल्टेज ड्रामा कॉमेडी ।


=======================+++===========
One liner ===    writer by kartik singh rajput     mob,6350057670

ये कहानी सात भाई ओर पाँच बहनो की कहानी है । ऐसे गरीब आदमी की कहानी है जो समाज के डर के कारण छुपाता रहता है बेटी होने की बात को किस तरह उसे पाच बेटी होती है । उनको वो एक अनाथ आश्रम में छोड़ देता है ।  एक समय ऐसा आता है जब उस गरीब किसान के सात लड़के जो एक नंबर के बदमाश ओर डफर होते है ,उन सब से पूरा गाँव मोहल्ला परेशान रहता है । सात भाई कुछ समय में ऐसा कारनामा करते है जिस की खबर ना गाँव में होती है ना घर में पिता को ,केवल माँ को इस रहस्य का पता होता है । की उसके सातो बेटे फ़ौज में है ,माँ इसलिए इस रहस्य को छुपाकर रखती है की लड़को के पिता को फ़ौज की नोकरी से सख्त नफरत है ।
(फिल्म की कहानी में लड़कियो को हीरो दिखाया गया है । )
इस फिल्म के ऐसे मोड़ पर सात भाई ओर पाँच बहनो का मिलन होता है जहाँ वो देश के लिए लड़ाई लड़ रहे है ओर अपना अपना बलिदान देते है । गाँव वालो को इस रहस्य का पता जब चलता है जब उन सातो भाई बहन में से तीन भाई का पार्थिव शरीर तिरंगें में लिपटा हुआ उनके गाँव , गाड़ियो के काफिले के साथ पहुचता है ।ओर बाकी भाई ओर बहन फ़ौज की वर्दी में आते है । ऐसा मंज़र देखकर हर गाँव का आदमी सोचने को मजबूर हो जाता है  की ये सब क्या है ।
--------------------------------------------------
Writter by -bhagwatsingh naruka(kartik singh rajput    h
indi rajasthani film writter #kartiksinghrajput
फिल्म का सस्पंस----
1 ,,   कोई भी गाँव के लोग नही जानता की सात भाइयो के अलावा उनकी पाँच बहने भी ओर वो भी फ़ौज में है ।?
2,,   पिता को फ़ौज वाले रहस्य के बारे में तीन साल बाद बड़े बेटे की शादी के मौके पर इस बात का पता चलता है की उसका एक बड़ा बेटा फ़ौज में है ।?
3,,,, इस फिल्म में जो नायिका है वो भी नही जानती है की उनके माँ - बाप कोन है ।?
4,,, माँ बाप को भी नही पता होता है की उनकी पाँच बेटी फ़ौज में ओर नाम रोशन कर रही है?

Comments